In their bid for an elusive ICC trophy, the Indian women's cricket team made a perfect start to their campaign as they hammered a dominant Australian women's cricket team by 17 runs in their opening game of ICC T20 World Cup at Sydney on Friday (February 21). Defending a sub-par 133, Indian bowlers put up a sensational display with the ball and restricted the defending champions to 115 in 19.5 overs.
भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को सिडनी शोग्राउंड मैदान पर खेले गए आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के पहले मैच में मौजूदा विजेता ऑस्ट्रेलिया को 17 रनों से हरा दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम 19.5 ओवरों में 115 रन ही बना सकी. इसी सिलसिले में हम आपको बताने जा रहे हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्होंने दिलाई टीम को शानदार जीत. पहला नाम पूनम यादव का है. पूनम यादव ने कमाल की गेंदबाजी की. पहले ओवर में ही उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रही एलिसा हिली को चलता किया.
#DeeptiSharma #PoonamYadav #T20WC2020